☝क्या इन सवालों का जवाब हर भारतीय नागरिक को जानने का हक नही है ।

2019-11-25
pranav123

महाराष्ट्र- प्रकिया के सवाल: 1. गवर्नर ने राष्ट्रपति शासन हटाने की रिपोर्ट कब भेजी? क्या ये फ़ैसला गोपनीय रखा जा सकता है? 2. राष्ट्रपति ने रिपोर्ट को स्वीकार कर कब प्रधानमंत्री को भेजा? 3. कैबिनेट मीटिंग के निर्देश और सूचना कब जारी हुए? 4. कैबिनेट मीटिंग कब हुई, कौन कौन शामिल हुए? 5. कैबिनेट की अनुशंसा राष्ट्रपति के पास कब गयी? 6. राष्ट्रपति ने कितने बजे निर्णय लिया और अधिसूचना जारी हुई? 8. राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय कब गवर्नर को मिला? 9. शपथ का निमंत्रण देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को कब मिला, कितनी देर में वो राज्यपाल भवन पहुँचे? 10. क्या वो पूर्व जानकारी के आधार पर सुबह सुबह तैयार थे? ये पूर्व जानकारी किस से उन्हें मिली थी? 7. रात भर गवर्नर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट सदस्य, कैबिनेट सचिव-इन सबके कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय/ विधि मंत्रालय के शीर्ष ऑफ़िसर जागे रहे। क्या ये संवैधानिक इमर्जेन्सी थी?

Share on whatsapp


Give Your Comment



Create Account



Update Account




Log In Your Account